Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दिल्ली से वापस रांची लौटे कांग्रेस के नाराज विधायकों का खेमा, अंदर से अब भी नाराज ऊपर से संतुष्ट दिखाने का दिखावा....

Delhi Return MLA's

कांग्रेस के नाराज विधायकों का खेमा अंदर से अब भी नाराज ऊपर से संतुष्ट दिखाने का दिखावा मंत्रिमंडल में बदलाव की मांग को लेकर कांग्रेस के आठ विधायक दिल्ली गए थे जब दिल्ली जा रहे थे तब उनके पास कई सवाल थे और उन सवालों का समाधान दिल्ली में चाहते थे आज कांग्रेस के वह सभी विधायक जो दिल्ली गए थे रांची लौट आए हैं पर सवाल आज भी वही है दिल्ली से लौटे तमाम विधायक को ने कहा आल्हा कमान ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना है और कहा है वक्त आने पर उनकी मांग पूरी होगी


विगत चार दिनों से चंपाई सोरेन सरकार में कांग्रेस के पुराने मंत्री नहीं बदले जाने से नाराज दिल्ली में जमे विधायक रांची लौट आये हैं. सभी आठ विधायक देर शाम फ्लाईट से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि हम अपनी मांग पर नहीं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के दबाव के कारण दिल्ली गए. हमारे कार्यकर्ता बदलाव चाहते थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेताओं ने हमारी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और गंभीरता से लिया. कहा कि नेतृत्व के निर्णय पर भरोसा रखें. आपलोग क्षमतावान नेता हैं, आप जाईए और लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.

 विधायक इरफान ने दावा किया है कि बहुत जल्द झारखंड के मंत्रियों और संगठन में फेरबदल होगा. उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से कतई नहीं है. आज हमारे प्रखर युवा नेता हेमंत सोरेन जो जेल गए हैं, उसमें इन मंत्रियों का भी बड़ा योगदान रहा है. हमारे प्रभारी गुलाम अहमद मीर और केंद्रीय नेता बी वेणुगोपाल अच्छे नेता हैं. इन दोनों ने हमारी बातों को ध्यान से सुना है और भरोसा दिया है. इधर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा कि अपनी मांग और आवाज उठाना संगठन, सरकार और परिवार में जरूरी काम होता है. इससे सरकार, संगठन और परिवार में मजबूती आती है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व ने हमारी बातों को ध्यानपूर्वक सुना है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp