Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दिल्‍ली में श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड? गीता कॉलोनी में फ्लाइओवर के पास बिखरे मिले लड़की के बॉडी पार्ट्स

delhi-woman-chopped-up-body-near-geeta-colony-flyover-like-s

गीता कॉलोनी में एक फ्लाइओवर के पास महिला की लाश के टुकड़े मिले हैं. बुधवार सुबह आई सूचना से चर्चित श्रद्धा हत्‍याकांड की यादें ताजा हो गईं. पुलिस ने लाश के कई टुकड़े मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. दिल्‍ली पुलिस के अनुसार, उन्‍हें सुबह 9.15 बजे सूचना दी गई कि फ्लाइओवर के पास कुछ मानव अंग पड़े हैं. अंगों को कई जगह बिखेरा गया था. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है.

आपको बता दें कि पिछले सप्‍ताह पुलिस को सफदरजंग अस्पताल के पीछे जंगल में एक सड़ी-गली लाश मिली थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था. अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि शव महिला का है या पुरुष का है. पुलिस 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा था कि शव करीब 15 दिन पुराना है और शव के ऊपर नमक डाला गया था, जिससे उसकी पहचान भी नहीं पा रही है.

गौरतलब है कि पिछले साल 27 साल की श्रद्धा को कथित रूप से उसके बॉयफ्रेंड आफताब ने गला घोंटकर मार डाला था. फिर लाश के 30 से ज्यादा टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे. श्रद्धा मर्डर केस से  पूरी दिल्‍ली दहल गई थी. आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े कर उन्‍हें 18 दिन तक ठिकाने लगाया था. उसने कुछ अंग फ्रिज में भी रखे थे. मामला करीब छह महीने बाद खुला जब श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. आफताब को दिल्‍ली पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया था. फिलहाल उसका ट्रायल चल रहा है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp