Join Us On WhatsApp
BISTRO57

DGP आलोक राज ने 'सुरक्षित सफर' किया लॉन्च..

DGP Alok Raj launches 'Safe Travels'..

बिहार के नए डीजीपी आलोक राज एक्शन में दिख रहे हैं.जबसे  डीजीपी आलोक राज ने अपना पदभार ग्रहण किया है तबसे वो लगातार बिहार पुलिसिंग पर नये-नये नियम लागू कर रहे हैं.इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां डीजीपी ने महिलाओं की यात्रा को सुरक्षित करने के लिए नया कदम उठाते हुए डायल-112 के जरिए महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा देने की सुविधा शुरू कर दि है.

मिली जानकारी के अनुसार यह सुविधा 'सुरक्षित सफर'पटना,गया, मुजफ्फरपुर,भागलपुर,नालंदा और बेगूसराय सहित बिहार के कुल छह जिलों के शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों में यह सुविधा मिलेगी.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp