Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दिल्ली एनसीआर समेत 5 राज्यों में भूकंप के जोरदार झटके

Earthquake tremors in 5 states including Delhi NCR

इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली-एनसीआर समेत 5 राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये गए. इन राज्यों में दिल्ली के अलावे चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल है. वहीं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई. वहीं, भूकंप के झटके के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग अपने-अपने घर से बाहर निकलने लगे. इस दौरान सभी लोग काफी डरे हुए भी थे. 

हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. ऐसा कहा जा रहा है कि भूकंप के झटके को ना केवल भारत बल्कि पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किया गया है. इसके साथ ही भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के आस-पास ही होने का अनुमान लगाया जा रहा है.    

बता दें कि, इससे पहले असम के मध्य भाग में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे, जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके के बाद लोगों के बीच खौफ का माहौल व्यप्त हो गया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp