Join Us On WhatsApp
BISTRO57

17 और 18 मई को बिहार में दिखेगा 'मोचा' तूफान का असर, येलो अलर्ट किया जारी

Effect of 'Mocha' storm will be seen in Bihar on May 17 and

BIHAR : बिहार के लोगों का इन दिनों बेहद गर्मी के कारण हाल बेहाल हो चुका है. तपती धूप ने लोगों का घर से निकलना तक दुश्वार कर दिया है. लेकिन, इन सब के बीच एक राहत भरी खबर है कि, कुछ ही दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पुरवा हवा चलने के कारण लोगों को बड़ी राहत भी मिलने वाली है. दरअसल, अब बिहार में भी 'मोचा' तूफान का असर दिखने वाला है. मौसम विभाग की माने तो, बिहार के कुछ जिलों में 17 और 18 मई को 'मोचा' तूफान का असर दिखेगा. इसके साथ ही तूफान को लेकर अलर्ट भी जारी कर दी गई है. 

वहीं, 24 घंटे में अररिया, किशनगंज, सुपौल और पश्चिमी चंपारण में 'मोचा' तूफान का असर दिख सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा 20 जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, समस्तीपुर समेत अन्य जिलें भी शामिल हैं. उन सभी जिलों में तेज हवा, आंधी के साथ बारिश की भी आशंका जताई गई है. वहीं, कई जिले ऐसे हैं जहां 'मोचा' तूफान का आंशिक असर रहेगा. बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहने के आसार हैं.    

वहीं, बात कर लें राजधानी पटना की तो पटना के लोगों को अभी गर्मी से राहत पाने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, 'मोचा' तूफान का असर कल ही जिले में देखने के लिए मिला. दरअसल, कल देर रात वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी के समेत कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इतना ही नहीं, इन जिलों में ओले गिरने की भी खबर सामने आई है. बता दें कि, मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ऐसे में लोगों के बीमार पड़ने की भी आशंका बढ़ गई है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट हैं. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp