Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मतदान को लेकर युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह,व्हील चेयर से पहुंची 83 साल की दादी

Enthusiasm among youth as well as elders regarding voting, 8

LOKSABHA ELECTION 2024:-पहले चरण में बिहार के चार लोकसभा क्षेत्र गया,औरंगाबाद,नवादा और जमुई में मतदान हो रहा है.मतदान को लेकर दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह है.

औरंगाबाद जिला परिषद बूथ 185 पर 83 साल की गिरिजा देवी ने लोकतंत्र के पर्व में अपना रोल निभाया।परिवार के साथ आकर वह अपना मतदान की है.मतदान केंद्र के बाहर से उन्हे बुजुर्गो के लिए उपलब्ध कराए गए व्हील चेयर से बूथ तक लाया गया। इसके बाद उन्होंने मतदान किया। वोट कर वें उत्साहित दिखी। 

इस दौरान बूथ पर पहुंची वृद्धा को देखते ही सुरक्षा में लगे एक जवान ने उन्हे तुरंत व्हील चेयर लाकर उस पर बैठाया और मतदान केंद्र तक पहुंचाया। यह लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर है। यह तस्वीर वृद्ध जनो के लोकतंत्र के प्रति उत्साह को बयान कर रही है।

इसके साथ ही  शहर के जिला परिषद स्थित मतदान केंद्र पर 92 वर्ष के उम्र में  सेवानिवृत प्राध्यापक ने व्हील चेयर के जरिए बूथ पर पहुंच वोट किया.

औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp