Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रिलीज से पहले ही "Pushpa 2 " ने कर ली 1085 करोड़ की कमाई

Even before its release, "Pushpa 2" earned Rs 1085 crores.

साउथ सिनेमा जगत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 :द रूल' जल्द ही रिलीज़ होने वाली है.इस फिल्म का इंतज़ार सभी फैन्स को बहुत समय से है.बता दे की यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है.वही पुष्पराज के रोल में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.इस बीच जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार फिल्म अपने प्री-रिलीज बिजनेस को लेकर अभी से चर्चा में है.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह फिल्म रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.बता दे की एक रिपोट के अनुसार पुष्पा 2 के थिएट्रिकल राइट्स को ₹640 करोड़ में बेचा गया है.वही दूसरी तरफ इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने अपने स्ट्रीमिंग राइट्स में भी बंपर कमाई कर ली है.सूत्रों के अनुसार पुष्पा 2 के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने ₹275 करोड़ में खरीदे हैं.

बता दे की  6 दिसंबर को "पुष्पा 2" सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.वही रिलीज से पहले प्री-बिजनेस में फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में ₹220 करोड़ की कमाई  की है ,साथ ही जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उत्तर भारत में फिल्म ने ₹200 करोड़,तमिलनाडु में ₹50 करोड़, कर्नाटक में ₹30 करोड़, केरल में ₹20 करोड़ और इंटरनेशनल मार्केट में में ₹140 करोड़ तक के कमाई का अमाउंट पार लिया है.मालूम हो की इस फिल्म के म्यूज़िक राइट्स ₹65 करोड़ में बेचे गए हैं.इसके बाद वहीं सैटेलाइट राइट्स की अगर बात की जाए तो मेकर्स ने ₹85 करोड़ कमाए हैं.

बताते चले की "पुष्पा 2"साउथ सिनेमा जगत के फेमस डायरेक्टर सुकुमार के डायरेक्शन में बनाई गई फिल्म है .वही अगर फिल्म के कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म में अल्लू अर्जुन,रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य किरदार में हैं.इस फिल्म को म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है.वहिएक और बात इस फिल्म से जुड़ी सामने आई है जिसमें यह कहा जा रहा है की इस बार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी आइटम सॉन्ग करती दिखेंगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp