Join Us On WhatsApp
BISTRO57

42 डिग्री सेल्सियस में भी 3 किस्म के सेव उगा रहा है किसान, खूब लूट रहे वाहवाही

Farmer is growing 3 varieties of apple even in 42 degree Cel

जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड स्तिथ अम्बा में अरविंदो चटर्जी ने सात एकड़ बंजर जमीन में जो कारनामा कर दिखाया है, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. अरविंदो ने अपने सात एकड़ बंजर जमीन के डेढ़ एकड़ जमीन में 130 सेव के पेड़ लगाए हैं, जिनमें 65 पेड़ों में फल भी लग आये हैं. अरविंदो से पूछने पर कि, 42 डिग्री की गर्मी में सेव की सफल खेती कैसे हो पा रही है तो अरविंदो ने बताया कि, उनके पास सेव की तीन किस्म है. जिसमें से इजराइल और जम्मू कश्मीर से मंगाए हुए गोल्डन डोरसेट, टोपिक्सवेदत, हरमन 99 सेव के किस्म है जो 42 डिग्री में भी अच्छी तरह से पनप रहे हैं. पौधों की सेवा खाद देना और रखरखाव में विशेष ध्यान देना पड़ता है.

वहीं, जामताड़ा एक पदाधिकारी ने कहा कि, अरविंदो चटर्जी काफी मेहनती किसान है. उन्होंने अपने बंजर खेत में सेव की खेती की है जो कि काबिले तारीफ है. उनके माध्यम से अन्य किसानों को भी फलों की खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा और कृषि विभाग से जो भी सहायता होगी, वह मुकम्मल कराई जाएगी. इसके साथ ही जिला कृषि विज्ञान केंद्र पदाधिकारी संजीव कुमार बताते हैं कि, जिस तरह से अरविंद खेती कर रहे हैं. नई-नई तकनीक के माध्यम से नए-नए किस्म के पेड़-पौधे लगा रहे हैं. आने वाले समय में किसानों को बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा और वह अपनी आमदनी बढ़ा पाएंगे.

जामताड़ा से शशि जोशी की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp