Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बोकारो के स्टील प्लांट में गैस लीक, मची अफरा-तफरी, जान बचाने के लिए भागे लोग

Gas leaked in Bokaro's steel plant, created chaos, people ra

बड़ी खबर बोकारो से है जहां के स्टील प्लांट में शनिवार को गैस लीक होने के कारण अफरा-तफरी मच गई. वहीं, गैस लीक की सूचना कर्मचारी और अधिकारी को जैसे ही मिली, सभी प्लांट से भागकर बाहर पहुंचे. हालांकि, इसके बाद भी कुछ देर तक प्लांट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. कड़ी मशक्कत के बाद हालात सामान्य हो गए. इधर बताया गया कि, बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइपलाइन, जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फर्नेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें शनिवार सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनेंस का काम चल रहा था. 

बताया यह भी गया कि, पाइपलाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी. मेंटेनेंस के तहत एक कंपेंसेटर भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइपलाइन में कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था. वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा नेप्था, सल्फर व अन्य ज्वलनशील सामग्री में आग लग गई और उससे धुआं निकलने लगा. पाइपलाइन के माध्यम से यह धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया. 

जिसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई. दर्जनों ठेका मजदूर व कर्मी प्लांट के मेन गेट, सीजेड गेट सहित अन्य गेटों से बाहर निकल गए. उधर, बीएसएल प्रबंधन ने कहा है कि पाइपलाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है. घबराने की कोई बात नहीं है. आग बुझा दी गई है. वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं मौजूद हैं. कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है. वहीं, यह घटना काफी देर तक पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp