Join Us On WhatsApp
BISTRO57

GOOD NEWS:RPF में हजारों कांस्टेबल की भर्ती लिए निकल गया विज्ञापन,जल्द करें आवेदन..

GOOD NEWS: Advertisement has come out for recruitment in pol

DARSH NEWS DESK:-पुलिस विभाग में कैरियर बनाने की तैयारी कर रहे युवा एवं युवतियों के खुश-खबरी है.केन्द्र सरकार की रेल विभाग ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF)में कांस्टेबल के चार हजार से ज्यादा सीटों के लिए भर्ती निकाली है.इसके लिए योग्य उम्मीदवार 14 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के लिए RRB द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है.इस विज्ञापन के अनुसार कुल 4208 पदों के लिए भर्ती होगी,जिसमें महिलाओं के लिए 631 पद रिजर्व है.वहीं पुरूष के कुल 3577 पदों में से सामान्य के लिए 1450,EWS के लिए 63,SC के लिए 536,ST के 238 और OBC के 966 पद हैं.  

बतातें चलें कि मैट्रिक परीक्षा पास 18 से 25 साल तक आयु के युवा-युवती इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.बहाली के बाद इन्हें 21700 से 69100 रूपये का ग्रेड पे मिलेगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp