Join Us On WhatsApp
BISTRO57

खुशखबरी:सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी,जानें कौन बने टॉपर...

Good news: Final result of Civil Services Examination 2023 r

DARSH NEWS DESK:-संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा-2023 (CSE 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है.इस बार टॉप रैंक में लड़कों ने बाजी मारी है.आदित्य श्रीवास्तव इस साल टॉपर घोषित किए गए हैं.

पूरी रिजल्ट की बात करें तो  कुल 1143 वैकेंसी के लिए यूपीएससी ने 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की है और 355 अभयर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा है.कुल 1016 रिजल्ट में  347 जनरल कैटेगरी के हैं, जबकि 115 इडब्लूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी और 86 एसटी कैटेगरी के हैं. पूरी यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है.इस रिजल्ट के अनुसार  सिविल सेवा 2023 परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है, जबकि अनिमेष प्रधान ने दूसरे स्थान पर और  दोनुरु अनन्या रेड्‌डी तीसरी रैंक हासिल की है.  पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे , रुहानी पांचवें , सृष्टि डबास  छठवीं, अनमोल राठौड़ ने सातवीं, आशीष कुमार  आठवीं, नौशीन नौवीं और एश्वर्यम प्रजापति ने 10वीं रैंक हासिल की है.इस परीक्षा का फाइनल मार्क्स 15 दिन बाद जारी किया जायेगा.

बताते चलें कि सिविल सेवा 2023 की मुख्य परीक्षा में 2846 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया था.2 जनवरी से 9 अप्रैल तक इंटरव्यू आयोजित किया गया था.अब कुल 1016 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp