Join Us On WhatsApp
BISTRO57

धांसू होने वाला है बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले, टॉप 5 फाइनलिस्ट के बीच होगी कांटे की टक्कर

Grand finale of Bigg Boss 17 is going to be awesome, there w

टीवी जगत का पॉप्युलर रियालिटी शो बिग बॉस का धांसू वाला 17वां सीजन चल रहा है. वहीं, अब यह सीजन आखिरी पड़ाव में आ गया है. आज बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले है, जिसको लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट बढा हुआ है. टॉप 5 फाइनलिस्ट के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है. बिग बॉस 17 विनर की रेस आज खत्म होने वाली है. फिनाले को कुछ घंटे बाकी हैं और सोशल मीडिया कंटेस्टेंट्स के लिए कई पोल्स चल रहे हैं.

एक लेटेस्ट पोल्स में टॉप 5 फाइनलिस्ट के बीच वोटिंग के रिजल्ट साझा किए गए हैं. उनकी पॉप्युलैरिटी रैंकिंग के हिसाब से अंदाजा लगाया गया है कि, इस सीजन का विनर कौन हो सकता है. इसमें खास बात यह है कि, अंकिता लोखंडे जिन्हें टॉप 2 माना जा रहा था, वह इस पोल में चौथे नंबर पर हैं तो वहीं अरुण माशेट्टी पांचवें पर. इधर, विनर कौन के नाम को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. हालांकि, शो का थीम बायस्ड है तो फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल लग रहा है. 

शो से जुड़े अपडेट्स देने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की बात करें तो, बिग बॉस तक के लेटेस्ट पोल के नतीजे आ चुके हैं. इसमें बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की फाइनल पॉप्युलैरिटी रैंकिंग दी गई है. नतीजों के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी- (विजेता), दूसरेनंबर पर अभिषेक कुमार (रनरअप), मन्नारा चोपड़ा (सेकंड रनरअप), अंकिता लोखंडे, अरुण माशेट्टी शामिल हैं. हालांकि, 17वें सीजन के करीब तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद आज शो को उसका विनर मिल ही जाएगा.  

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp