Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हेमा मालिनी को 'ड्रीमगर्ल' बनाने वाले निर्माता आईआर बहल का हुआ निधन

Hema Malini

फिल्म इंडस्ट्री में हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल के नाम से जाना जात अहै ये हम सभी जानते हैं लेकिन आपके से कितनो को यह पता है की आखिर उनको ड्रीम गर्ल बनाया किसने ?बता दे की हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल नाम से चेहरा देने वाले और कोई नहीं बल्कि फेमस डायरेक्टर इंदर राज बहल थे.उन्होंने ही हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल का किरदार  निभाने को कहा था. ऐसे में उनसे जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है .बता दे की 92 वर्ष की आयु में फेमस डायरेक्टर इंदर राज बहल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.उनके मौत की खबर रिक्कू राकेशनाथ द्वारा जारी की गयी है.बता दे की उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया की इंदर राज बहल अब हमारे बीच नहीं रहे. ख़बरों की माने तो यह सामने आया है की उनकी मौत आज से करीब 3 दिन पहले यानी की 23 को हो गई थी लेकिन आज उनकी प्रार्थना सभा थी. इंदर राज बहल से जुड़ी एक और बात पता चली की वो काफी लंबे समय तक हेमा मालिनी के सेक्रेटरी रहे थे वही उनसे जुड़ी एक और बात सामने आई है जहां ये भी पता चला है की वो हेमा  मालिनी की मां जया चक्रवर्ती के साथ हेमा मालिनी स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को प्रोड्यूस भी कर चुके थे.वही बताते चले की इंदर राज बहल के बेटे जिनका नाम बंटी बहल है वो एक सेलिब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी चलाया करते हैं.



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp