Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इधर सचेत-परंपरा का चल रहा था कार्यक्रम उधर शराब तस्कर न्यू ईयर की कर रहे थे तैयारी.....

Here Sachet-Parampara program was going on and on the other

खबर मुंगेर जिले से है जहां अंग महोत्सव के दौरान बॉलीवुड के फेमस सिंगर सचेत और परंपरा टंडन एक तरफ पूरे मुंगेरवासियों का मनोरंजन कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर शराब तस्करों के द्वारा लालपानी की तस्करी की जा रही थी. भव्य कार्यक्रम के दौरान जिले के लगभग सभी पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात थे. लेकिन, इधर शराब तस्कर अपना काम निकालने में जुटे थे. पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं पाए और धर दबोच लिए गए.

दरअसल मामला है कि, रविवार की देर रात कोतवाली थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय को मोबाइल पर गुप्त सूचना मिली कि पुरबराय ओपी क्षेत्र के रामपुर भीखाड़ी में अवैध शराब की डिलीवरी होने वाली है. इसी सूचना पर कोतवाली थाना में पदस्थापित दो पुलिस पदाधिकारी को उस सूचना पर उस स्थान पर भेजा गया. जहां शिवम वर्मा अपने घर से दो झोले में जिसमें एक झोले में विदेशी शराब की टेट्रा पैक और एक झोले में फाइल लेकर निकल रहे थे. तभी पुलिस ने रंगे हाथ उसे दबोच लिया. वहीं, पुलिस ने जब झोले की जांच की तो उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की 180 एमएल की 106 पीस टैट्रा पैक को बरामद किया.

थानाध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर पूरबसराय ओपी क्षेत्र के रामपुर भिखारी मोहल्ले में छापेमारी की गई. जहां पुलिस ने लगभग 18 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया और 30 वर्षीय  निरंजन कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि, गिरफ्तार व्यक्ति की जांच की जा रही है. ये अवैध विदेशी शराब का कारोबार कब से कर रहा है. शराब तस्कर ने सोचा कि, आज अंग महोत्सव कार्यक्रम में सारे पुलिस कर्मी पोलो मैदान में रंगारंग कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं. वहीं, इसका फायदा उठाते हुए शराब की डिलीवरी हो जाए. लेकिन, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रामपुर बिखारी में शराब की तस्करी हो रही है और पुलिस इस सूचना के बाद हरकत में आई और शराब तस्कर को शराब के साथ दबोच लिया गया. 

मुंगेर से मनीष कुमार की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp