Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हिना खान ने दिया हेल्थ अपडेट, मायूस हुए फैंस, अब इस बीमारी से एक्ट्रेस हुईं ग्रसित

Hina Khan gave health update, fans were disappointed, now th

टीवी जगत की लोकप्रिय एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हिना खान इन दिनों कैंसर की बीमारी से लड़ रही हैं. हालांकि, वे सोशल मीडिया पर पूरी तरह एक्टिव हैं और लगातार अपने फैंस को हेल्थ अपडेट दे रही हैं. इसी क्रम में अब उनके फैंस मायूस हो गए हैं. दरअसल, हिना खान एक और बीमारी से ग्रसित हो गई हैं और इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दे दी है. दरअसल, हीना ने पोस्ट में बताया है कि उन्हें कीमोथेरेपी के साइडइफेक्ट्स के चलते एक नई बीमारी हो गई है. हिना खान स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है. 

हिना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट्स म्यूकोसाइटिस है. हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टरों की एडवाइज फॉलो कर रही हूं. अगर आपमें से कोई भी इससे गुजर चुका है या कोई यूजफुल रेमिडी जानता है तो प्लीज सजेस्ट करें. यह वास्तव में मुश्किल है जब आप खा नहीं सकते. इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी.' हिना खान ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'प्लीज सजेस्ट करें. दुआ करें.' वहीं एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद तमाम फैंस सुझाव भी दे रहे हैं और उनके ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'जल्द ठीक हो जाओ.आपके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.' एक अन्य ने लिखा, 'जल्दी ठीक हो जाओ. आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूं.' एक ने कमेंट में लिखा, 'ट्रीटमेंट करवाएं, एक बुरी सलाह से हालात बिगड़ सकते हैं.'

याद दिला दें कि, हिना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक हेल्थ अपडेट भी शेयर किया था और कहा था कि उन्होंने कीमोथेरेपी का पांचवां दौर पूरा कर लिया है, जबकि तीन और सेशन बचे हैं. हिना ने अपने फॉलोअर्स  लिए कहा था, 'मुझे पता है कि मैं कभी-कभी गायब हो जाती हूं, और आप सभी परेशान हो जाते हैं कि मैं कहां हूं और कैसे कर रही हूं. लेकिन मैं ठीक हूं. मैंने अपना पांचवां कीमो इनफ्यूज़न पूरा कर लिया है, अभी तीन और कीमो लगाना बाकी है.' हिना ने आगे कहा, 'कुछ दिन कठिन होते हैं, बहुत बहुत बहुत कठिन. कुछ दिन अच्छे होते हैं. जैसे आज एक अच्छा दिन है और मैं अच्छा और बेहतर महसूस कर रहा हूं.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा था, 'और कभी-कभी गायब हो जाना ठीक है क्योंकि मुझे ठीक होने और बेहतर महसूस करने के लिए उस समय की जरूरत होती है. बाकी सब अच्छा है, आप सभी बस दुआ करते रहें. यह एक दौर है, गुजर जाएगा, गुजरना ही होगा और मैं ठीक हो जाऊंगी. मुझे ईश्वर पर पूरा भरोसा है. और मैं लड़ रही हूं. तो, हां, मुझे अपनी प्रार्थनाओं और ढेर सारे प्यार में रखें.' इस तरह से हिना खान के हेल्थ अपडेट से कहीं ना कहीं उनके फैंस के चेहरे पर मायूसी छा गई है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp