Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिग बॉस 18 में हुआ घर के नियम का उल्लंघन, गुणरत्न ने दिखाई अकड़, अब क्या होगा ?

House rules violated in Bigg Boss 18, Gunaratna showed arrog

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन शुरू हो गया है और लोगों को जमकर भा भी रहा है. दर्शकों को इस सीजन में मजा आ रहा. इस बीच इस सीजन में पहली बार घर के अंदर नियम का उल्लंघन हुआ है. ये उल्लंघन 'वायरल भाभी' हेमा शर्मा और वकील गुणरत्न सदावर्ते ने किया है. लेकिन, बिग बॉस से माफी मांगने की बजाय क्या गुणरत्न ने मेकर्स को कानून की धमकी दी है ? 

दरअसल, बिग बॉस 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि गुणरत्न सदावर्ते कोई नंबर बोल रहे हैं और जेल में बंद हेमा शर्मा नेल पेंट की मदद से बिंदी के पैकेट पर उन नंबर्स को लिख रही हैं. इसके बाद बिग बॉस की आवाज आती है, 'सबको पता है, इस घर के अंदर कुछ भी लिखना मना है, तो क्या ऐसा करना घर के नियम का उल्लघंन होगा ?' हेमा को तो अपनी गलती का अहसास हो जाता है, लेकिन गुणरत्न सदावर्ते अकड़कर जवाब देते हैं. 

वो कहते हैं, 'हम उस बात से चिंता नहीं करते, हम डाकू के खानदान से आते हैं और जो हमसे उलझ जाता है, किस तरह से क्लीन करना है, जानते हैं कानून.' इससे पहले शो का एक और प्रोमो सामने आया था, जिसमें घर में नॉमिनेशन टास्क के बारे में बताया गया. इस सीजन का पहला नॉमिनेशन आज होगा और इस दौरान करण वीर मेहरा की गुणरत्न सदावर्ते से भिड़ंत होगी. चाहत पांडे और विवियन डीसेना भी लड़ेंगे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp