Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त...

Howrah-Mumbai Express derails in Jharkhand

BREAKING - बड़ी खबर  झारखंड के पश्चिमी  सिंहभूम से है,जहां में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है.

 ट्रेन की 18 बोगिया पटरी से उतर गई है. इसमें अभी तक दो लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. मौके पर अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे हैं. राहत एवं बचाव का काम जारी है.

 मिली जानकारी के अनुसार  ये हादसा पोटोबेड़ा (सरायकेला खरसावां जिले) में हुआ। बताया गया है कि हावड़ा मुंबई मेल और एक मालगाड़ी के साथ एक्सीडेट हुआ। ये हादसा  आज अहले सुबह करीब 3:45 बजे हुआ है । घटनास्थल पर रेलवे की एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है। चक्रधरपुर डिवीजन के एडीआरएम भी पहुंच गए हैं। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में अभी तक 6 लोगों के घायल होने की खबर है।

इस संबंध में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने हेतु जिला प्रशासन, सरायकेला खरसावां द्वारा निम्नवत रूप से हेल्पलाइन जारी किया गया है..

6204800965

8789080490



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp