Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हावड़ा मुंबई मेल डिरेल मालगाड़ी से टकराई, कई मौत और घायल

Howrah Mumbai train collided with goods train in Jharkhand,

BREAKING - बड़ी खबर झारखंड के पश्चिमी  सिंहभूम  से है,जहां 12810 हावड़ा-मुंबई मेल हादसे का शिकार हो गई है.

 ट्रेन की 18 बोगिया चक्रधरपुर के राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई है. इसमें अभी तक दो यात्रियों की मौत की खबर है बड़ी संख्या में अन्य यात्री घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे हैं. राहत एवं बचाव का काम जारी है.

 मिली जानकारी के अनुसार यहां पहले एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई थी पर इसकी जानकारी किसी रेल अधिकारी को नहीं मिल पाई और फिर उसी दौरान दूसरे ट्रैक पर हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल आ गई। जिसके बाद मालगाड़ी के डिब्बों से ट्रेन की टक्कर हुई और एक्सप्रेस ट्रेन के 18 बोगिया बेपटरी हो गई. मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जुटी है वह इस रेलखंड से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp