Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंडवासी घर आने की कर रहे हैं प्लानिंग तो जान लीजिए ट्रेन की ये टाइमिंग

If people of Jharkhand are planning to come home then know t

मार्च महीने में ही होली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में कई लोग जो अपने घर को छोड़कर दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं, वह घर आने की प्लानिंग कर रहे होंगे. इस बार होली 25 मार्च को मनाई जाएगी. देश के विभिन्न शहरों में रहने वाले कर्मचारी और कामगार घर लौटने के दिन गिन रहे हैं ताकि रंगों के इस त्योहार को अपने परिवारवालों के साथ मना सकें. 

जैसा कि, मालूम हो कि, 23 मार्च को शनिवार है, इसलिए ज्यादातर लोग शुक्रवार यानी 22 मार्च को अपनी यात्रा शुरू कर सकते है. ऐसे में आपकी सुविधा के लिए हम आपको इस दिन मुंबई से रांची जाने वाली ट्रेनों की मौजूदा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि लोग अपने हिसाब से प्लान कर सकें. रांची एक्सप्रेस (18610 - एलटीटी रांची एक्सप्रेस), लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रांची तक चलने वाली यह ट्रेन शाम 4:35 बजे प्रस्थान करती है और सुबह लगभग 6:30 बजे 37 घंटे 50 मिनट की दूरी तय करके अपनी यात्रा पूरी करती है. 

ऐसा कहा जा सकता है कि, अगर आप शुक्रवार को निकलेंगे तो रविवार यानी होलिका दहन के दिन आसानी से पहुंच जाएंगे. बहरहाल, त्योहारी सीजन को मध्यनजर रखते हुए ट्रेन में बुकिंग तेजी से चल रही है. बता दें कि, ट्रेन के स्लीपर कोच में 225 वेटिंग लिस्ट है. उसी प्रकार 3 टियर, 2 टियर और एसी फर्स्ट क्लास में क्रमश: 69, 17 और 3 वेटिंग रूम है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp