Join Us On WhatsApp
BISTRO57

इम्तियाज अली ने अमर सिंह चमकीला की दूसरी शादी पर क्या खुलासा किया ?

Imtiaz Ali

Imtiaz Ali की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' रिलीज़ के एक महीने के बाद भी Netflix पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली ने इसी बीच अमर सिंह चमकीला के अपनी पहली पत्नी गुरमेल और दूसरी पत्नी अमरजीत के साथ रिश्ता जा विश्लेषण किया है. इतना ही नहीं, इम्तियाज ने ये भी बताया कि चमकीला ने दूसरी शादी क्यों की होगी.

दूसरी शादी करने के बाद शर्मिंदा थे चमकीला 

इम्तियाज ने फीवर FM को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब भी वह दिलजीत दोसांझ के सामने अमर सिंह चमकीला की पहली पत्नी के बारे में बात करते थे तब दिलजीत असहज हो जाते थे. वह समझ नहीं पाते थे कि चमकीला उस वक्त क्या फील कर रहे होंगे जब उन्होंने अपनी पहली पत्नी को अपनी दूसरी शादी के बारे में बताया होगा. इम्तियाज कहते हैं कि अभी तक वह जितना चमकीला को समझ पाए हैं उस हिसाब से चमकीला को शर्मिंदगी हुई होगी. वह गुरमेल को पैसे देकर अपनी आजादी खरीदने की कोशिश कर रहे होंगे क्योंकि उनके पास उन्हें देने के लिए और कुछ था ही नहीं.इम्तियाज ने कहा, “समाज मशहूर हस्तियों को कुछ स्वतंत्रताएं देता है, और चमकीला ने इन स्वतंत्रताओं का फायदा उठाया। उन्हें पता था कि उन्हें उनकी कल्पना से कहीं ज्यादा मिला है, लेकिन वह इसे खोना नहीं चाहते थे और उनके पास अमरजोत से शादी करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था। इसलिए उन्होंने साथ रहने का फैसला किया। वे डेस्पीरेट लोग थे।"

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp