Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ग्रैमी अवार्ड्स 2024 में भारत की बड़ी जीत, शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन ने जीता अवार्ड

India's big win at Grammy Awards 2024, Shankar Mahadevan-Zak

म्यूजिक इंडस्ट्री के ऑस्कर माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के 66वें एडिशन को 4 फरवरी (5 फरवरी, IST) को आयोजित किया गया था. इस अवार्ड फंक्शन में भारत की बड़ी जीत हुई. 3 बड़े अवार्ड भारत के पाले में आई है. दरअसल, भारतीय सिंगर शंकर महादेवन और फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं उनके बैंड शक्ति के एल्बम दिस मोमेंट को बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का अवॉर्ड मिला है. इस बैंड में शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के अलावा जॉन मैकलॉलिन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन जैसे टैलेंटेड कलाकार हैं. इस बैंड के अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने भी ग्रैमी अवार्ड जीता.    

45 साल बाद एल्बम किया था रिलीज

बता दें कि, 'शक्ति' को उनके लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम 'दिस मोमेंट' के लिए 66वें ग्रैमी अवार्ड्स में, 'बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम' कैटगरी में विनर घोषित किया गया. बैंड ने 45 साल बाद अपना पहला एल्बम रिलीज किया था, जिसे सीधा ग्रैमी अवार्ड मिला है. इंग्लिश गिटारिस्ट जॉन मैकलॉलिन ने 1973 में भारतीय वायलिन प्लेयर एल. शंकर, तबला वादक जाकिर हुसैन और टी.एच. 'विक्कू' विनायकराम के साथ फ्यूजन बैंड 'शक्ति' की शुरुआत की थी. लेकिन 1977 के बाद ये बैंड बहुत एक्टिव नहीं रहा. 1997 में जॉन मैकलॉलिन ने फिर से इसी कॉन्सेप्ट पर 'रिमेम्बर शक्ति' नाम से बैंड बनाया और इसमें वी. सेल्वागणेश (टी.एच. 'विक्कू' विनायकराम के बेटे), मैन्डलिन प्लेयर यू. श्रीनिवास और शंकर महादेवन को शामिल किया. 2020 में ये बैंड फिर से साथ आया और 'शक्ति' के तौर पर इन्होने 46 साल बाद अपना पहला एल्बम 'दिस मोमेंट' रिलीज किया.  

जाकिर हुसैन ने तीसरी बार जीता ग्रैमी अवार्ड

इसके साथ ही भारत के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के तीसरी बार ग्रैमी जीत का हिस्सा बने हैं. इससे पहले उन्होंने एल्बम 'प्लेनेट ड्रम्स' के लिए टी.एच. 'विक्कू' विनायकराम के साथ ग्रैमी जीता था. 2008 में उन्हें 'ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट' के लिए ग्रैमी मिल चुका है. 'शक्ति' की जीत के साथ जाकिर के खाते में ये तीसरा ग्रैमी जुड़ गया है. ग्रैमी अवार्ड्स 2022 में भी भारत को दो जीत मिली थीं. पी.ए. दीपक, रिक्की केज और स्टीवर्ट कोपलैंड के 'डिवाइन टाइड्स' को 'बेस्ट न्यू एज एल्बम' कैटेगरी में जीत मिली थी. जबकि  में भारत की आखिरी जीत 2022 में हुई थी. इंडियन-अमेरिकन सिंगर फालू के एल्बम 'अ कलरफुल वर्ल्ड' को 'बेस्ट चिल्ड्रेन्स एल्बम' कैटेगरी में ग्रैमी अवार्ड मिला था. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp