Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटर बोर्ड परीक्षा (12वीं बोर्ड) का रिजल्ट जारी कर दिया है...

JAC Intermediate Result

इस साल 3 लाख 44 हजार परीक्षार्थी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे थे. इनमें साइंस के 94,433, कॉमर्स के 25,907 और आर्ट्स के 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. छात्र अपना रिजल्ट जैक की ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in  पर चेक कर सकते हैं।

साइंस में 94433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 93805 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. लेकिन सिर्फ 68203 स्टूडेंट ही परीक्षा में पास हुए हैं. इसमें 72.2 फीसदी लड़के और 72.67 फीसदी लड़कियां शामिल हैं. 72.70 फीसदी छात्र फर्स्ट डिवीजन से उतीर्ण हुए हैं. वोकेशनल की बात करें तो 508 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से केवल 493 छात्र ही परीक्षा में बैठे थे. 493 में से 439 छात्र यानी 89.22 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं. कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो 23235 (90.06 प्रतिशत) छात्र पास हुए हैं. इसमें 93 % लड़कियां हैं. 61% परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. कॉमर्स में कुल 25907 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से 25644 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. आर्ट्स में 93.7 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें 83404 छात्र फर्स्ट डिवीजन हुए हैं. आर्ट्स में कुल 2 लाख 24 हजार 502 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 2 लाख 6 हजार 685 छात्र ही परीक्षा में पास हुए. आर्ट्स में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है.


शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा कि परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने की वजह से रिजल्ट में गिरावट आयी है. उन्होंने कहा कि फिजिक्स और केमेस्ट्री में रिजल्ट संतोषजनक नहीं रहा.

आर्ट्स की टॉपर 

जीनत प्रवीण – गवर्नमेंट हाई स्कूल, कांके – 94%

साइंस की टॉपर 

स्नेहा – उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची – 98.2 %

कॉमर्स की टॉपर 

प्रतिभा सहा – उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची – 94.8 %

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट जैक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.

बता दें कि जैक 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक दूसरी पाली में आयोजित की गयी थी. वहीं 27 फरवरी से 5 मार्च तक प्रैक्टिकल एग्जाम हुआ था. बोर्ड परीक्षा को लेकर कुल 740 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.

बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इससे पहले 19 अप्रै को माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (10वीं बोर्ड) का रिजल्ट जारी किया था. मैट्रिक की परीक्षा में 90.39 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की थी. साल 2024 में 4,21,687 (1,91,262 छात्र और 2,00,549 छात्राएं) छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन 418623 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 3,38,398 (90.39 फीसदी) छात्र परीक्षा में पास हुए थे. इसमें 2,05,110 परीक्षार्थी (54.20 फीसदी) फर्स्ट डिवीजन, 1,53,733 (40.65 फीसदी) सेकेंड डिवीजन और 19,555 (5.17 फीसदी) थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण हुए थे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp