Join Us On WhatsApp
BISTRO57

JDU ने पीएम मोदी के 9 साल के गिनाए 9 कलंक, किया हवन-पूजन

JDU counted 9 stigmas of PM Modi's 9 years, performed havan-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो गए हैं. बीजेपी के तमाम नेताओं के द्वारा 9 साल बेमिसाल के रूप में मनाया जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू लगातार पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर बनी हुई है. दरअसल, अब जदयू ने 9 साल बेमिसाल को लेकर जबरदस्त हमला कर दिया है. आज राजधानी पटना में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार समेत जदयू के अन्य नेताओं ने विरोध करते हुए हवन-पूजन किया है. 

हवन-पूजन के दौरान सीधे पीएम नरेंद्र मोदी को टारगेट करते हुए 9 साल के 9 कलंक को गिनवाया है. जिनमें शामिल है-    

- कोरोना काल में केंद्र सरकार की विफलता 

- अडानी-अंबानी का मामला 

- 9 साल में सबसे अधिक मंदिर तोड़ना

- पुलवामा में जवानों को हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं कराने 

- नए संसद भवन का मामला

- नोटबंदी का ममला

- अग्निवीर से जुड़ा मामला 

- बिहार को विशेष राज्य का मामला और 

- देश में बेरोजगारी 

ऊपर के सभी कलंकों को जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने गिनवाया. इसके साथ ही इस दौरान नीरज कुमार का कहना था कि, खुद को सनातनी बताने वाली बीजेपी की सरकार में ही सबसे ज्यादा मंदिरों को तोड़ा गया. बनारस में कई सारे शिवलिंग को थाने की हाजत में बंद कर दिया गया है. यह भी कहा कि, सनातन धर्म की बात करने वाले भाजपा के दफ्तर में 9 साल पूरे होने पर मीट-मुर्गा खिलाया गया. 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जितने भी कलंक की गाथा लिखी गई थी, उससे मुक्ति दिलाने के लिए हवन-पूजन किया जा रहा है. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp