Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने केके पाठक के समर्थन में

Jdu neta Ashok chaudhri ne kk pathk ke smrthn me

शिक्षा विभाग के अधिकारी के के पाठक को लेकर विधान मंडल के दोनों सदनों में पक्ष हो या विपक्ष एक तरफ सवाल खड़ा कर रहा है तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री या उनके सबसे करीबी नेता के के पाठक के बचाव में उतर गए हैं पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने के के पाठक की बधाई करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग का जो बजट है उसे बजट के अनुरूप वह काम कर रहे हैं पहले विद्यालयों में ना तो शिक्षक समय पर आते थे और ना ही बच्चे जब के के पाठक ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाली तब से शिक्षक भी समय पर स्कूल आ रहे हैं और बच्चे भी। वही विश्वविद्यालय के कुलपति की मीटिंग के के पाठक द्वारा किए जाने पर उठ रहे सवाल को लेकर अशोक चौधरी से सवाल पूछा गया तो अशोक चौधरी गोल मटोल जवाब देते हुए नजर है अशोक चौधरी ने कहा कि चुकी हाई एजुकेशन में महामहिम राज्यपाल का आदेश सर्वमान्य होता है। लेकिन हाई एजुकेशन में भी है पैसा जो खर्च होता है वो राज्य सरकार का होता है वहां के शिक्षकों को प्रोफेसर को जो पैसा जाता है वह राज सरकार से जाता है क्योंकि विश्वविद्यालय एक ऑटोनॉमस बॉडी है उसके बावजूद भी वह फंड कलेक्ट नहीं कर पाते हैं राज सरकार से ही जाता है तो उन सभी विषयों को लेकर वह मीटिंग करते हैं।



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp