Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भगत सिंह की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर रांची बंद की पूर्व संध्या मसाल जुलूस l

Jharkhand Bhagat Singh

आज दिनांक 11 मार्च दिन सोमवार को l पिस्का मोड़ मोड विश्वनाथ मंदिर से बाइक रैली रैली एवं जयपाल  सिंह मुंडा स्टेडियम से मसाल जुलूस केंद्रीय उत्तम यादव के के नेतृत्व में निकल गया l

बाइक रैली पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट हरमू रोड गाड़ी खाना अप्पर बाजार शहीद चौक, गांधी चौक, महावीर चौक, होते हुए जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम पहुंचने के बाद मसाल जुलूस में तब्दील हो गया मसाल जुलूस कचहरी रोड, रांची यूनिवर्सिटी, शहीद चौक, होते हुए परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक तक मसाल जुलूस निकाली गई एवं पूरे राजधानी वासियों से अपील किया गया कि कल रांची बंद रहेगा आप नगरवासी शहीद ए आज़म भगत सिंह के सम्मान में सुबह से लेकर 1:00 बजे तक अपनी प्रतिष्ठान, ऑटो, ई रिक्शा, बस, ट्रेन, स्कूल, कॉलेज, सभी बंद रहेगा l

सिर्फ जरूरी सुविधा जैसे हॉस्पिटल, एम्बुलेंस, एवं 11, 12 के विद्यार्थी को बंद में छूट रहेगी l

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp