Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई ... कैबिनेट सचिव बंदना डाडेल जानकारी दी कुल 49 प्रस्ताव पर लगी मुहर...

Jharkhand Cabinet Meeting

# राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित लाभुक के लिए झारखंड राज्य खाद्य योजना के लाभुक का लक्ष्य 20 लाख से बढ़ा कर 25 लाख किया गया। मुफ्त खाद्यान योजना अगले आदेश तक बढ़ाया गया , डीलर का कमीशन 100 रुपए से बढ़ा कर 150 रुपए प्रति क्विंटल किया गया

# झारखंड राज्य युवा आयोग के संचलन विनियमन की स्वीकृति।

# 15 साल से अधिक के वाहन के निबंधन समाप्त करने और स्क्रैपिंग नियमन की स्वीकृति।

# राजकीय होमियो पैथिक अस्पताल गोड्डा के चिकित्सा पदाधिकारी के मानदेय वृद्धि से संबंधित।

# राज्य योजना से नेताजी सुभाष आवासीय विद्यालय में जेनरेटर व्यवस्था एवं शिक्षा संचालन की स्वीकृति।

# अनुसूचित जन जाति, जाति पिछड़ा वर्ग के तहत संचालित 6 एकलव्य विधायक के गैर सरकारी संस्था से संचालन की स्वीकृति।


# रांची विश्व विद्यालय के सिल्ली विधानसभा में डिग्री विधायक के निर्माण के लिए 59 करोड़ के राशि की स्वीकृति।

# पारा मेडिकल कर्मियों की नियुक्ति नियमावली 2018 के संशोधन की स्वीकृति।

# स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए पोल्टेकनिक कॉलेज खरसवा के लिए राशि की स्वीकृति।

# झारखंड प्रोफेसनल एजुकेशन ऑर्डिनेंश 2024 की स्वीकृति , शुल्क नियामक समिति का गठन , शक्ति का निर्धारण किया गया है ।

# कोल्हान विश्व विद्यालय चाईबासा केस तहत ।

# फूलो झानो महाविद्यालय के तहत नर्सिंग कॉलेज के स्थापना की स्वीकृति।

# रांची में निर्माणाधीन रबिंद्र भवन के लिए 292 करोड़ के पुनरीक्षित प्रक्लन की स्वीकृति।

# डिजिटल पंचायत योजना के संशोधन की स्वीकृति।

# गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्प संख्यक माध्यमिक विद्यालय के कर्मियों को 7 वे वेतनमान के अनुरूप पेंशन एवं अन्य सुविधा के संबंध में स्वीकृति।

# स्टेट ऑफ आर्ट संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए पोल्टेकनीक कॉलेज  जयनगर ,कोडरमा  के लिए राशि की स्वीकृति।


# पीडीएस डीलर के आश्रित अब 60 साल की उम्र के बाद निधन पर भी अनुकंपा का लाभ ले सकते हैं।

# झारखंड विधानसभा के सदस्यों के गृह निर्माण के लिए अग्रिम राशि लेने से संबंधित नियमावली में संशोधन।

# बोकारो में बनने वाले 500 बेड के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का नामांकन जगरनाथ महतो मेडिकल कॉलेज करने की स्वीकृति।

# झारखंड अग्नि समन सेवा के अराजपत्रित नियमावली में संशोधन की स्वीकृति।

# केंद्र प्रायोजित कृषि उन्नति योजना के तहत ग्राम स्तर पर कार्यरत कृषक मित्रों के देय राशि को 1000 से बढ़ा कर 2000 रुपए किया गया ,16 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ।

# साहेबगंज में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के लिए 433 एकड़ रैयती भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति।

# राजमहल एवं माणिक चक बंगाल के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण की सहमति।

# रांची में नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 10 अरब से ज्यादा की राशि स्वीकृत , रिनपास रांची की भूमि पर बनेगा।

# रसोइया सह सहायिका को 1000 हजार रुपए अतिरिक्त वृद्धि 12 महीने के लिए किया गया।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp