Join Us On WhatsApp
BISTRO57

फिर से जुमला करने पहुंचे प्रधानमंत्री, मोदी के झारखंड दौरे को लेकर झारखंड कांग्रेस ने किया तीखा प्रहार...

Jharkhand Congress on PM Modi


रांची 02 अक्टूबर 2024 झारखण्ड प्रदेश कंाग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा कि 80 हजार करोड़ की योजनाओं का हर्ष कहीं चुनावी जुमले न निकले क्योंकि चुनाव में प्रधानमंत्री इस तरह के कई योजनाओं का शिलन्यास करते हैं इसके पूर्व भी प्रधानमंत्री ने झारखण्ड के कई योजनओं का घोषणा किया। लेकिन उसका फलाफल क्या है ये झारखण्ड की जनता जानती है। प्रधानमंत्री पहले ये बताये की हमारा 1 लाख 36 हजार करोड़ रूपया कब मिलेगा। जनजातिये समुदाय को सौवगात का झांसा न दे। सरना धर्म कोर्ड पर चुपी क्यों, मणिपुर मे सौवगात क्यों नहीं, जातिये जनगणना पर प्रधानमंत्री खमोश क्यों ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण क्यों नहीं, जबकि हमाने विधानसभा से पारित किया उन्होंन कहा कि कांग्रेस ही जनजाति समुदाय की हितैशी हैं। प्रधानमंत्री भ्रम न फैलये। प्रधानमंत्री के एजेंडे में चुनाव के वक्त ही जनजातीय समुदाय शामिल होता है।

प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार के भाषण पर तंज कस्ते हुए कहा कि न्यायालय द्वारा जिन्हें भ्रष्टाचार में आरोपी माना गया वे आज भाजपा में हैं। राज्य के और आरोपियों से उनके मुख्यमंत्री मिल रहे हैं और प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार पर बात कर रहें है। भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री को अपने गिरेबान में देख लेना चाहिए।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp