Join Us On WhatsApp
BISTRO57

एक्शन मोड में आए झारखंड के पुलिस महानिदेशक...

Jharkhand DGP Action Mode

अनुराग गुप्ता ने राज्य के सभी जिले के एसएसपी, एसपी को दिया निर्देश,किसी भी थाना का मामला पर विभिन्न प्रकार के बहाने बना कर केस को टालने वाले या प्राथमिकी नही दर्जन करने वाले थानेदार को तत्काल थाना से हटाए,थाना के मुंशी पर रखे नजर,मुंशी द्वारा थाना पहुंचने वाले लोगो से दुर्व्यवहार की सूचना पर थाना से मुंशी को भी हटाए,साइबर क्राइम , एसी, एसटी ,मानव तस्करी का मामला,महिला उत्पीडन का मामला किसी भी थाने में पहुंचे थाना प्रभारी करे मामला दर्ज, वैसे पीड़ित को दूसरे जिले के थाना का चक्कर लगाने वाले थानेदार को हटाए और थानेदार पर अनुशास्त्मक कारवाई करे।।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp