Join Us On WhatsApp
BISTRO57

Jharkhand Election :NDA क़े बाद INDIA गठबंधन में सीटों का तालमेल, जाने कितने सीटों पर लड़ेगी JMM कांग्रेस और RJD..

Jharkhand Election: After NDA, seat adjustment in India alli

Ranchi - झारखंड में कल एनडीए ने सीट शेयरिंग की घोषणा की थी और आज इंडिया गठबंधन की तरफ से भी सीट शेयरिंग लगभग तय कर लिया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार कुल 81 विधानसभा सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि राजद और अन्य सहयोगी दलों को मिलाकर 11 सीटे छोड़ी गई है. आज शाम तक सभी दलों के अलग-अलग सीट और विधानसभा वाइज घोषणा कर दी जाएगी. इसके लिए रांची में बैठकों का सिलसिला जारी है.


 बताते चले कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच कई राउंड की बैठक हुई है वहीं आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी रांची में अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं राहुल गांधी भी आज रांची में अपने नेताओं के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद राहुल गांधी तेजस्वी यादव और हेमंत सोरेन के बीच बैठक होना निर्धारित है. इस बैठक के बाद पूरे गठबंधन में अलग-अलग पार्टी और उनके विधानसभा सीट की घोषणा की जा सकती है.


 गौरतलब है कि झारखंड में दो चरणों में मतदान होना है.पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को जबकि दूसरे चरण का 20 नवंबर को होगा पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से ही शुरू हो गई है. इसलिए पहले चरण के विधानसभा सीटों के लिए पार्टी और प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जा सकती है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp