Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (10वीं बोर्ड) का रिजल्ट जारी कर दिया है...

Jharkhand Matric Result

 मैट्रिक परीक्षा में 90.39 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है. इस वर्ष 4 लाख 21 हजार 687 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 1,91,262 छात्र और 2,00,549 छात्राएं शामिल थीं. वहीं 418623 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 3,38,398 (90.39 फीसदी) पास हुए हैं. वहीं 2,05,110 परीक्षार्थी (54.20 फीसदी) फर्स्ट डिवीजन, 1,53,733 (40.65 फीसदी) सेकेंड डिवीजन और 19,555 (5.17 फीसदी) थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।

इस साल बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. परीक्षा में 91 प्रतिशत लड़कियां और 89.7 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं. जमशेदपुर का रिजल्ट सबसे अच्छा 94 प्रतिशत रहा. वहीं 84.5 फीसदी के साथ देवघर का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. इससे पहले 2023 में मैट्रिक की परीक्षा में 95.38 फीसदी और 2022 में 91.19 फीसदी रिजल्ट रहा था. मौके पर जैक के अध्यक्ष अनिल महतो, शिक्षा विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो और सचिव एसडी तिग्गा मौजूद रहे।

10वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप 3 में शामिल सभी परीक्षार्थी इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग के हैं. ज्योत्सना ज्योति 99.2 फीसदी अंक के साथ स्टेट टॉपर बनी है. वहीं 98.6 फीसदी अंक के साथ सना संजुरी सेकेंड स्टेट टॉपर और 98.4 फीसदी के साथ करिश्मा कुमारी व श्रीस्ति सौम्याल थर्ड स्टेट टॉपर रही. टॉप 10 की लिस्ट में 44 स्टूडेंट हैं।

बता दें कि जैक 10वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गयी थी. इस बार बोर्ड परीक्षा में 4 लाख 21 हजार 687 परीक्षार्थी शामिल हुए. बोर्ड परीक्षा को लेकर कुल 1,238 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. साल 2023 की बात करें जैक 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी. 10वीं की परीक्षा के लिए 1225 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. वहीं परीक्षा में 4.34 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp