Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड की राजनीति के गलियों में लगने लगा है डर , कुछ भी साफ बोलने से कतरा रहे हैं राजनेता, कैसे जमेगा INDIA गठबंधन में रंग....

Jharkhand Politics

लोकसभा चुनाव नजदीक है,एक ओर NDA मजबूती के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में लग गई तो दूसरी ओर विपक्ष की INDIA गठबंधन का किला ढहने लगा है.सीट बटवारे को लेकर सभी के अपने अपने दावे है.इस बीच INDIa गठबंधन को दो पार्टी ने झटका दे दिया है.पंजाब में आप तो बंगाल में TMC अलग राह पर चल पड़ी है.अगर झारखंड की बात करें तो यहां भी सब कुछ ठीक नहीं है.कई सीट पर पेच फसा हुआ है.लेकिन नेता और मंत्री दावा कर रहे है कि सूबे में सब मिल बैठ कर सीट बंटवारे पर बात कर लेंगे.चुनाव में सभी एक साथ लड़ेंगे.

इसपर कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता  कह रहे है कि जो भी बाते अभी निकल कर सामने आरही है समय आने पर सब साफ हो जाएगा.चाहे पंजाब का मामला हो या बंगाल का सभी लोग एक साथ ही चुनाव लड़ेंगे.जहां तक झारखंड की बात है झारखंड में पहले से ही झामुमो और कांग्रेस की सरकार है.सीट को लेकर बात चल रही है.यह मसाला भी समय पर हल हो जाएगा।

वहीं झामुमो कोटे से मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोलते नहीं थक रहे कि किसी भी दल के नेताओं में कोई गुस्सा नहीं है.हम लोग सब को साथ लेकर चलने वाले है.चुनाव में INDIA गठबंधन एक मजबूत हालात में दिखेगा.ममता दीदी को गठबंधन के लोग मना लेंगे.मजबूत गठबंधन के साथ फिरका परस्त लोगों को पस्त करने का काम करेंगे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp