Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि न्याय उलगुलान रैली के आयोजन से भाजपा हैरान और परेशान नजर आ रही है....

Jharkhand RJD

राष्ट्रिय जनता दल के झारखंड प्रदेश कार्यालय में राजद के प्रवक्ता ने कहा की भाजपा नेताओं द्वारा ऊल जलूल बयानबाजी की जा रही है. अभी से भाजपा को हार का डर सताने लगा है. भाजपा समझ रही है कि इस रैली के दिन से ही भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी. इस रैली में देश के सभी बड़े नेता जो इंडिया गठबंधन हैं, वे शामिल होंगे. रैली में महागठबंधन के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता, युवाओं के मान व सम्मान युवाओं के आई कॉन तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.


डॉ मनोज ने कहा कि भाजपा का घोषणा पत्र केवल लोक लुभावना घोषणा पत्र है. देश की जनता जान चुकी है कि भाजपा को झूठे वादे करने और झूठे सपने दिखाने का जुमला है. देश की जनता जानना चाह रही है कि पिछले साल प्रधानमंत्री ने दो करोड़ बेराजगारों को नौकरी, काला धान वापस लाएंगे, स्मार्ट सिटी बनायेंगे इस तरह के सैकड़ों वादे किए थे, उसका क्या हुआ भाजपा को बताना चाहिए. भाजपा के क्रिया कलाप से देश की जनता वाकिफ है, इसलिए देश में भाजपा के तमाम नेता जितने भी झूठे वादे कर ले, कुछ होना नहीं है.


उलगुलान न्याय महारैली की सफलता के लिए इंडिया गठबंधन के दलों ने आपसी समन्वय के तहत विभिन्न प्रकार की समितियों का गठन किया है. जिसमें आयोजन समिति, स्वागत समिति और मीडिया समिति का गठन किया गया है. झामुमो द्वारा समिति में शामिल पदाधिकारियों और नेताओं के नाम जारी कर दिए गए हैं. जिसमें सभी गठबंधन दलों के मंत्री, सांसद, विधायक व पार्टी पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.

मंत्री बैजनाथ राम, दीपक बिरूआ, बेबी देवी, हफीजुल हसन, मिथिलेश ठाकुर, बादल पत्रलेख, विधायक विकास सिंह मुंडा, राजेश कच्छप, पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान, विनोद कुमार पांडेय, फागू बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य,नंद किशोर मेहता, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, रवींद्र सिंह, अजय नाथ शाहदेव, अमूल्य नीरज खलखो, मानस सिन्हा, , गौतम सागर राणा, रंजन कुमार, कुमार वरूण, सुदामा खलखो, नरेंद्र चौबे, सौरभ श्रीवास्तव आदि शामिल हैं.

स्वागत समिति में मंत्री दीपक बीरूआ, हफीजुल हसन, मिथिलेश ठाकुर, बन्ना गुप्ता, सांसद सरफराज अहमद, विजय हांसदा, महुआ माजी, विधायक सविता महतो, सुदिव्य कुमार सोनू, हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, राजू गिरि, अनवर अहमद अंसारी, विनय सिन्हा दीपू, मंजूर अंसारी, गुंजन सिंह, तनवीर आलम, अभिलाष साहू, अभीजित राज, केदार पासवान, अनिता यादव, आबिद अली, शुभेंदू सेन, समर सिन्हा, डीएन सिंह, अजय भगत शामिल हैं.

प्रेस-मीडिया समिति में सुप्रियो भट्टाचार्य, मनोज कुमार पांडेय, राकेश सिन्हा, सतीशपाल मुंजनी, कैलाश यादव, विनोद लहरी, सईद अख्तर, ओंकार नाथ जायसवाल शामिल हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp