Join Us On WhatsApp
BISTRO57

23 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम को लेकर अजय राय का दौरा।

Jharkhand Secretariat Enclosure

आज झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहां के क्षेत्र का दौरा किया और विद्युत कर्मियों के साथ सीआईपी टीना मैदान में बैठक की ।

इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि 23 सितंबर का प्रोजेक्ट भवन घेराव कार्यक्रम आर पार की लड़ाई होगी जिसमे हरेक विधुतकर्मी की सहभागिता उनका भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी एक जुट होकर उस दिन घेराव कार्यक्रम में शामिल हो ताकि ऊर्जा निगम से लेकर सरकार तक को मालूम हो कि किसके बलबूते विद्युत सप्लाई की व्यवस्था चल रही है।

श्रमिक संघ की निम्नलिखित मांगे हैं जो निम्न है ::::::

#आउटसोर्स व्यवस्था खत्म करो, उर्जा निगम पुरानी व्यवस्था लागू करो ,होमगार्ड के तर्ज पर मानदेय 1000 रुपए से ऊपर अनुभव के आधार पर चार वर्गों में तय हो , नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता तय हो ,10 वर्ष से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों का नियमित नियुक्ति हो,सभी सप्लाई एवम ट्रांसमिशन जोन में हुए एरियर घोटाले की जांच हो और जहां एरियर नहीं दिया गया है वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित हो आदि मांग श्रमिक संघ की ओर से रखी गई है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp