Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सरकार से क्या मिला..??... झारखंड सरकार से युवाओं को अबतक क्या मिला ? गुस्से में बेरोजगार झारखंड के युवा....

Jharkhand Unemployed youth

झारखंड में विधानसभा का चुनाव काफी नजदीक है अब सत्ता पक्ष और विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी में लग गई है स्पीक ही भाजपा के द्वारा मिला क्या स्लोगन के साथ एक कैंपेन की शुरुआत कर जनता से सवाल पूछ रही है कि हेमंत सोरेन के 5 साल के कार्यकाल में उन्हें मिला क्या ?

इस कैंपेन में सवाल पूछा जा रहा है कि 5 लाख रोजगार देने का वादा था मिला क्या रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता 5 से 7000 देंगे मिला क्या इस पर जब हमने छात्रों से बात की की जो बाजार रोजगार का हेमंत सोरेन सरकार ने किया था वह कितना पूरा हुआ है ...

इस सवाल पर कई छात्रों ने बताया कि सरकार में सिर्फ वह वादा किया था देने की बात थोड़े की थी यहां तो हर दिन परीक्षा के कैलेंडर बदल जाते हैं कभी परीक्षा की तिथि निकली तो रद्द कर दिए जाते हैं छात्रों का भविष्य अंधकार में लटका हुआ है सिर्फ राजनीतिक रोटी सेकी गई ।

वही मिला क्या कैंपेन पर कहा कि मिला तो कुछ नहीं उल्टा फॉर्म भरने के नाम पर पैसे सरकार ने जरूर एट लिए झारखंड में युवा बेरोजगार है और सरकार चैन की निंद्रा में सोई है कभी सूअर और बकरी बेचने की बात कर पढ़े लिखे युवाओं का अपमान करती है अब चुनाव नजदीक है तो छात्र अपनी ताकत दिखाने का काम करेगा

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp