Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भाजपा व अर्जुन मुंडा पर झामुमो ने बड़ा हमला बोला है....

JMM On BJP & Arjun Munda

झामुमो पार्टी ने अर्जुन मुंडा पर पवन बजाज के साथ गहरे रिश्ते का जिक्र करते हुए बुंडू अंचल में 1400 एकड़ मुंडा खुदकट्टी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. कहा कि यह बहुत गंभीर मसला है. जब इन सवालों को हमारे तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा ने उठाया, तो इन्हें जवाब देते नहीं बन रहा है. उक्त बातें पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान की।


इस मौके पर विधायक विकास सिंह मुंडा ने विस्तार से बताते हुए कहा कि यह जमीन का मामला जब प्रकाश में आया, तो तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर इसे हथियाने पर रोक लगा. इस जमीन पर कहीं न कहीं पीछे के दरवाजे से भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की संलिप्तता समान रूप से इसलिए दिखाई देता है कि इस विषय पर आज तक उन्होंने एक शब्द भी नहीं बोला. उन गांवों में अर्जुन मुंडा जा भी नहीं सकते हैं और जाएंगे तो भी उनसे इतने सवाल होंगे कि उनका जवाब भी अर्जुन मुंडा दे नहीं पाएंगे. यह जमीन उड़दा गांव और उसके पास के एदलहातू गांव के चार-पांच गांव है. इसके अंतर्गत आता है. इस मामले को लेकर एसआईटी बनी है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी है. चूंकि अभी आचार संहिता लागू है।

आचार संहिता के बाद इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी. भारत आजाद होने के बाद जितने भी जमींदार थे, उनकी लैंड रिफोर्मरी खत्म हो गयी. इसके बाद रैयतों को मूल रैयत मानकर जमीन उन्हें मिल गयी. पुराने जमींदार से पुराने खतियान के आधार पर उस जमीन को कारोबार हुआ. उस जमीन का डीड अभी जिंदा है, उस डीड को लेकर अंचल में, एसडीएम के यहां मामले चल रहे हैं. अंचल ने अपनी जांच करके रिपोर्ट भी समिट कर दिया है. सीओ ने कहा कि जितने भी मूल रैयत हैं, यह उनकी जमीन है. जब लैंड रिफॉर्म हो गया, तो पुराने जमींदार का कोई अस्तित्व ही नहीं है. इसके बाद भी इतने बड़े जमीन का खेल हुआ. यह चरित्र है इनलोगों का. ये लोग भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आकर बड़ी-बड़ी बात तो बोलते हैं, मगर सारी बातें सिर्फ जुमले हैं. ये लोग पीछे के दरवाजे से गंदा और घिनौना काम करना चाहते हैं।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा के हत्यारे के मुख्य साजिशकर्ता पूर्व मंत्री राजा पीटर से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष खूंटी चुनाव में समर्थन मांगते हैं और वो समर्थन करने का एलान भी कर देते हैं. तो अब इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुंदन पाहन जो जेल में बंद है, उससे भी समर्थन क्यों नहीं ले लेते हैं. उससे समर्थन मांगने पर बाबूलाल और भाजपा चुप क्यों हैं। पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा के हत्यारे के मुख्य साजिशकर्ता पूर्व मंत्री राजा पीटर से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष खूंटी चुनाव में समर्थन मांगते हैं और वो समर्थन करने का एलान भी कर देते हैं. तो अब इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुंदन पाहन जो जेल में बंद है, उससे भी समर्थन क्यों नहीं ले लेते हैं. उससे समर्थन मांगने पर बाबूलाल और भाजपा चुप क्यों हैं।इससे आगे सुप्रियो ने कहा , ये लोग चोर, हत्यारे, गुंडे, बदमाश, 29 सौ रेप के आरोपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, समर्थन मांग रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं. जिस तरह से मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या जो देश के पैसे ले लिए और उन्हें विदेश भगाया और अब इनको भी सेफ पैसेज देते हुए जर्मनी भगा दिया. अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का मालिक तो भारत सरकार है. उनको वीजा जर्मनी से मिला, इसका कंसर्न विदेश मंत्रालय से है. इनके कंर्सन के बिना तो वीजा नहीं मिला होगा।

आज तक जब मेरे खिलाफ कुछ नहीं निकला तो अब अंतु तिर्की वाला निकल गया. अंतु तिर्की के मोबाइल में तो और भी होगा, वह क्यों नहीं बाहर आ रहा है. चैट के पास आपके पास स्क्रीन शॉट कहां से आ गया. ये यदि कोर्ट में प्रस्तुत है, तो क्या उसकी सर्टिफाई कॉपी निकलीहै. क्या व चार्टशीट है, वह पब्लिक डोमेन में कैसे आ गया. ईडी चाहती है कि झामुमो के इस चेहरे को काला कर दो, मगर यह काला नहीं होगा. यह न होगा अपने नेता का साथ निभाने को होटवार जाना पड़ेगा. अच्छा ही रहेगा. बिना होटवार गए मेरी आवाज बंद नहीं होगी. होटवार जाने के बाद भी डेली मैं प्रेस विज्ञप्ति बनाएंगे और अधीक्षक से मुहर लगवाकर मीडिया को भेजने का काम करेंगे।इससे आगे सुप्रियो ने कहा , ये लोग चोर, बदमाश, 29 सौ रेप के आरोपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, समर्थन मांग रहे हैं और समर्थन कर रहे हैं. जिस तरह से मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या जो देश के पैसे ले लिए और उन्हें विदेश भगाया और अब इनको भी सेफ पैसेज देते हुए जर्मनी भगा दिया. अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का मालिक तो भारत सरकार है. उनको वीजा जर्मनी से मिला, इसका कंसर्न विदेश मंत्रालय से है. इनके कंर्सन के बिना तो वीजा नहीं मिला होगा।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp