Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कई कट और बदलाव के साथ कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड की मंजूरी..

Kangana Ranaut's film Emergency approved by the Censor Board

Desk- विवादों में घिरी बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया है, अब इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है, लेकिन रिलीज से पहले उसे कई  सीन कट करने होंगे.


 सेंसर बोर्ड ने 3 कट और कुल 10 बदलाव के साथ फिल्म को यूए सर्टिफिकेट की मंजूरी दी है।इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ के मेकर्स से विवादित ऐतिहासिक बयानों के सोर्स की मांग की है,जिसमें अमेरिका  पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा भारतीय महिलाओं के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी और विंस्टन चर्चिल के भारतीयों के लिए कहा गया 'खरगोशों की तरह प्रजनन' शामिल है। 


 बताते चलें के  8 जुलाई को मेकर्स ने फिल्म को बोर्ड से पारित कराने के लिए जमा किया था और 8 अगस्त को फिल्म में 3 कट सहित 10 बदलाव करने के सुझाव भेजे गए थे। बोर्ड ने सुझाव दिया कि मेकर्स फिल्म में उस सीन को डिलीट या रिप्लेस करें जिसमें पाकिस्तानी सैनिक बांग्लादेशी रिफ्यूजी पर हमला करते हैं। 

 इस फ़िल्म की कई सीन का सिख संगठन विरोध कर रहे हैं.फ़िल्म की रिलीज का मामला मुंबई हाई कोर्ट में भी है.

बताते चलें कि कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' देश में लगे आपातकाल पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp