Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लड़खड़ाती हिना खान को कार्तिक आर्यन ने संभाला, वीडियो हो रहा तेजी से वायरल

Karthik Aryan took care of the staggering Hina Khan, video i

चर्चित फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का फैशन शो हर तरफ चर्चा बटोर रहा है. 'नमो भारत: वॉक फॉर करेज, वॉक फॉर सर्विस, और वॉक फॉर हेरिटेज' जैसे टाइटल वाले इस इवेंट में मनोरंजन जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. सोनाली बेंद्रे, ताहिरा कश्यप, कार्तिक आर्यन, हिना खान और तृप्ति डिमरी जैसे सेलेब्स ने इवेंट में अपना जलवा बिखेरा. इस बीच कैंसर से लड़ रहीं हिना खान का एक वीडियो बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक्टर कार्तिक आर्यन उन्हें संभालते हुए दिख रहे हैं. 

दरअसल, टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान इस समय कैंसर से जूझ रही हैं, उन्होंने भी रैंप पर शानदार तरीके से वॉक किया. जैसे ही इवेंट की कई झलकियां सोशल मीडिया पर आईं, हिना खान का एक वीडियो भी सामने आया. वीडियो में, हिना को कार्तिक आर्यन से मिलते हुए देखा गया. पहले तो वो कार्तिक आर्यन के गले मिलीं और फिर उनका संतुलन बिगड़ गया. कार्तिक ने उन्हें सहारा देकर संभाला. हिना लगभग स्टेज पर गिरने ही वाली थीं. बस इतने में, जेंटलमैन की तरह, कार्तिक आर्यन उनकी मदद के लिए आए और उन्हें संभाल लिया.

बता दें कि, कैंसर के इलाज के दौरान हिना खान ने जब रैंप पर वॉक किया तो वह एक नजीर बन गईं. इस इवेंट के लिए, उन्होंने गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना था, जिस पर जरी का बारीक काम किया गया था. उन्होंने इसे ट्रांसपेरेंट दुपट्टे के साथ पेयर किया, जिस पर जरी का बारीक काम भी था. हिना ने अपने लुक को स्टेटमेंट इयररिंग्स, गजरा, चूड़ियों और कुछ अंगूठियों के साथ पूरा किया. उन्होंने अपने लुक को ग्लैमरस मेकअप से भी बेहतर बनाया. बता दें, हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे फेज में हैं. लगातार दर्द झेलने से लेकर कीमोथेरेपी कराने तक, वह बहुत कुछ झेल रही हैं लेकिन अपने साहसी व्यक्तित्व से लोगों को प्रेरित करती रहती हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp