Join Us On WhatsApp
BISTRO57

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

Kendriy mntri giriraj Singh ka bda byan

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान


 बिहार में मंत्रिमंडल के बदलाव पर दिया बयान


 कल तक राजद के लोग नीतीश कुमार को लाल यादव के दया पर मुख्यमंत्री बताते थे


 मगर नीतीश कुमार ने अपने हैसियत को साबित किया है कि वह क्या है लालू यादव के मुलाकात के बाद मंत्री का विभाग बदल गया


 नीतीश कुमार माहौल बनाकर मंत्रियों का विभाग बदलनें मे रहे सफल


 लालू जी घबरा गए हैं त्राहिमाम त्राहिमाम नीतीश कुमार के पास कर रहे हैं


 नीतीश कुमार के लिए बीजेपी का दरवाजा बंद है


 मगर नीतीश कुमार लालू यादव को डरा रहे हैं बीजेपी में जाने की बात को लेकर


,,,,,


 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार के मुख्य नीतीश कुमार से की मांग


 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार से  मांग


 22 जनवरी को बिहार में मांस मछली की दुकान बंद करने का जारी करें आदेश


 बिहार हिंदू बाहुल्य राज्य है नीतीश कुमार भी हिंदू है


 22 जनवरी को पूरा छुट्टी भी घोषित कर दे जैसे अन्य राज्यों ने किया है


 जो नहीं करेगा रामलाल के काम उसका काम उसका काम तमाम


,,,,,

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp