Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मोदी जी की झारखंडियों में घटने लगी है विश्वसनीयता ,अब भाजपा की हक़ीक़त समझ रही है जनता : केशव महतो कमलेश

Keshav Mahto on PM Modi

चान्हो के बीजूपाड़ा से कांग्रेस ने शुरू किया अपना चुनाव अभियान, बंधु तिर्की ने कहा कांग्रेस ही है आदिवासियों-मूलवासियों की हितैषी ...

रांची 2 अक्टूबर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि लोग अब भाजपा की हक़ीक़त समझ रहे हैं और कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन के पक्ष में पूरे प्रदेश में हवा बह रही है।

आज राजधानी के चान्हो प्रखण्ड के बिजुपाड़ा चौक पर क्षेत्र के पहले विधायक और स्वतंत्रता सेनानी सोमा टाना भगत की जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री कमलेश ने कहा कि गुजरात के रहनेवाले महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने देश की आजादी के लिए काम किया और आज उसी गुजरात के रहनेवाले मोदी और शाह क्या कर रहे है ये किसी से छुपा नही है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री, झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य और झारखण्ड कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि भाजपा का असली चेहरा झारखण्ड के लोग अपनी खुली आँखों से देख रहे हैं और चुनाव में भाजपा को इसकी कीमत चुकानी होगी. श्री तिर्की ने कहा कि कांग्रेस ही एक अकेली ऐसी पार्टी है जो एक ओर देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बताये रास्ते पर चलती है वही दूसरी ओर आम जनता की जरूरत, अपेक्षा और आकांक्षा का भी ख्याल रखते हुए अपनी नीति और योजनायें तैयार करती है. श्री तिर्की ने कहा कि पूरे विश्व में महात्मा गांधी के त्याग, बलिदान एवं समर्पण को याद किया जाता है और देश की आजादी में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने वाले टाना भगत पूरी दुनिया में सादगी के प्रमाण हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा झारखण्ड के टुकड़े-टुकड़े करने पर तुली है लेकिन भाजपा वाले जहाँ झारखण्ड तोड़ना जानते है पर कांग्रेस जोड़ने का काम करती है. श्री तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली माफ करने अबुआ आवास, मईया सम्मान योजना आदि के माध्यम से अपनी मनसा जाहिर कर दी है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. लेकिन दूसरी तरफ चुनाव आते ही विरोधी गिद्ध की तरह मंडरा रहे है. दूसरी तरफ उड़ीसा के भाजपा मुख्यमंत्री सरायकेला और खरसावां को उड़ीसा में मिलाने की बात बोल रहे है तो निशिकांत दुबे गोड्डा को अलग करने की बात बोल रहे है. उन्होंने कहा कि मूलवासी और आदिवासी की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस ही लड़ती है।

मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि 2019 के पहले  गिने चुने लोगों को ही पेंशन मिलता था लेकिन अब एक भी आदमी ऐसा नहीं होगा जिसे पेंशन न मिलता हो. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों का 2 लाख रुपया तक का ऋण माफ कर दिया है और इससे बड़ी संख्या में किसानों को फायदा मिला है. श्रीमती तिर्की ने कहा कि झारखण्ड की जनता सब समझ चुकी है और अबकी बार जीतने के बाद मांडर विधानसभा के विकास का मॉडल सभी के लिये देखने लायक होगा. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने सभी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की अपील की।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp