Join Us On WhatsApp
BISTRO57

खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आएंगी कपिल शर्मा की वाइफ

Khatron Ke Khiladi 14

सुमोना चक्रवर्ती जल्द ही रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आने वाली हैं. 'खतरों के खिलाड़ी 14' साइन करने से पहले सुमोना, कपिल शर्मा के शो में कॉमेडी करती थीं. वह कपिल के शो में उनकी वाइफ का किरदार निभाती थीं. उन्होंने करीब 10 साल तक कपिल की वाइफ का किरदार निभाया, लेकिन 10 साल बाद दोनों का साथ छूट गया. वहीं सुमोना 'खतरों के खिलाड़ी 14' के लिए खुद को तैयार कर रही हैं. 

कपिल शर्मा शो जिंदगी के बेहतरीन 10 साल 

एक इंटरव्यू के दौरान सुमोना से पूछा गया कि क्या उन्हें कपिल या फिर उनके टीम के सदस्यों की याद आती है ? इसके जवाब में सुमोना ने नवभारत टाइम्स से कहा, "वे (जब वह कपिल के साथ उनके शो में काम करती थीं) थीं मेरी जिंदगी के बेहतरीन 10 साल थे. एक प्रोजेक्ट खत्म हो गया, तो उन्होंने (कपिल) आगे बढ़कर दूसरा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया और मैं दूसरा प्रोजेक्ट कर रही हूं. बस इतनी सी बात है."सुमोना ने आगे कहा, "जहां तक बात है उन्हें याद करने की तो वे मेरे कलीग्स हैं और मैं अपनी पर्सनल जिंदगी और प्रोफेशनल जिंदगी अलग रखती हूं. मैंने दोनों के बीच एक लाइन खींचकर खीं रखी है. मैं अपना काम घर लेकर नहीं जाती हूं और मैं अपनी निजी जिंदगी की समस्याओं को काम के बीच नहीं आने देती हूं."

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp