Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जानिए आज का अपना राशिफल

Know your horoscope today

देखें 26 मई 2023 का राशिफल

#मेष

आपको आज एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई सफलता मिलेगी और आप किसी बड़े निवेश को भी कर सकते हैं। 

#वृष 

राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को आज किसी बड़े नेता से मिलने का मौका मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आप अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें, नहीं तो वह आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करेंगे। 

#मिथुन 

आज का दिन आपके लिए कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ सकती है। आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी करेंगे, जिससे आपके साथियों को हैरानी होगी।

#कर्क 

व्यापार में लाभ और सफलता मिलने के कारण   आपका मन प्रसन्न रहेगा और आज परिवार में जीवनसाथी से आपको अपने मन की किसी बात को कहने का मौका मिलेगा, जिससे परिवारिक माहौल अनुकूल होगा।

#सिंह 

आप अपनी चतुर बुद्धि से लोगों को आसानी से मात दे पाएंगे और कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आप आज किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो आपने उस धन वापस आने की संभावना बहुत कम है।  

#कन्या 

आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहने वाला है। यदि माता-पिता से किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह आज दूर होगी, लेकिन आपको लोगों की बातों को सुनना व समझना होगा। 

#तुला

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा, लेकिन आप किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें और कार्यक्षेत्र में आपको अधिकारियों का पूरा साथ मिलेगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। 

#वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में किसी बात को लेकर तनातनी हो सकती है और संतान आपसे आज किसी छोटी मोटी चीज के लिए फरमाइशें कर सकती हैं।

#धनु 

घर परिवार में लोग आपकी बातों का पूरा मान रखेंगे और आपको किसी संपत्ति का सौदा करते समय उसके चल व अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांचना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है।

#मकर 

आपको कई काम हाथ लगने से आपके व्याकाग्रता बढ़ेगी और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे। आपको आज घर व बाहर एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। 

#कुंभ  

आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आप अपने काम में सूझबूझ दिखाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान की संगति की ओर आपको विशेष ध्यान देना होगा। 

#मीन 

आज का दिन आपके लिए खर्च में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप बिजनेस के लिए भी कुछ नए उपकरणों की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन दिन की शुरुआत आपके लिए कमजोर रहेगी। 

#आध्यात्मिक गुरु श्री कमलापति त्रिपाठी ""प्रमोद""

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp