Join Us On WhatsApp
BISTRO57

करवाचौथ पर प्रिंस नरूला और युविका के घर आई लक्ष्मी

Lakshmi came to Prince Narula and Yuvika's house on Karva Ch

देश आज करवाचौथ मन रह है वही टीवी एक्टर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर ये खुशी दोगुनी हो गई है. दरअसल, कपल के घर एक बिटिया ने आज जन्म लिया है.युविका चौधरी ने बेटी को जन्म दिया है. वहीं जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार कपल के करीबी ने जानकारी दी है और बताया है की बीती शाम युविका ने बेटी को जन्म दिया है, जिसके चलते उनकी जिंदगी का नया अध्याय शुरू हो गया है.वही जो मीडिया में खबरें चल रही है उसके अनुसार युविका चौधरी और बिग बॉस फेम प्रिंस नरूला ने IVF का सहारा लिया था. कपल ने इस बात को लेकर जानकारी दी थी. प्रिंस नरूला और युविका चौधरीने साल 2018 में शादी की थी और अब शादी के 6 साल बाद कपल को पेरेंट्स बनने का सुख मिला है .बताते चले की शादी के 6 साल बाद भी कपल को पेरेंट्स बनने में समस्या आ रही थी. युविका ने अपने एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने मां बनने के लिए IVF यानि 'इन विट्रो फर्टिलाइजेशन' का सहारा लिया, क्योंकि वह नैचुरली कंसीव नहीं कर पा रही थीं. युविका अपनी IVF की जर्नी अपने फैन्स के साथ में शेयर कर रही थीं, अब उन्होंने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp