Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लालू यादव का बयान

Lalu ka byan



राजद सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा बयान।


कहा संविधान बदलने वालों की जनता आंख निकालने लगी,खबरदार 

लोकसभा चुनाव को लेकर बोले लालू यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे,

भाजपा के लोग घबराहट में हैं, और इसलिए 400 पार की बात कर रहे।

बीजेपी के लोग मान के बैठे हैं कि वह हार रहे

लोगों को डेमोरलाइज करने के लिए 400 पार की बात कर रहे

उनके नेता संविधान को बदलने की बात कर रहे।

जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा जनता उसकी आंख निकाल लेगी।

देश की जनता टॉलरेट नहीं करेगी और माफ भी नहीं करेगी।

यह देश में अपना शासन और तानाशाही लाना चाहते हैं।

लोकतंत्र को बदलने का मतलब लोकतंत्र को खत्म करने के तानाशाही की तरफ बढ़ रहे।

यह लोग लगातार कह रहे हैं बहुमत दीजिए हम लोग संविधान बदल देंगे।

आरक्षण की समीक्षा करने की बात मोहन भागवत ने भी की थी।

प्रधानमंत्री अपने नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे लालू प्रसाद यादव ने पूछा सवाल।

किस बात की बहुमत बीजेपी वाले मांग रहे।

देश आपको और आपके लोगों को पहचान चुका है अब जनता गलती नहीं करने वाली।

देश की दलित और पिछले वर्ग की जनता इनका आंख निकाल लेगी।

नीतीश कुमार के बयान पर भी बोल लालू यादव।

नीतीश के 4000 पार वाले सवाल पर लालू यादव बोले नीतीश जी बोलकर फिर सॉरी भी कह रहे।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp