Join Us On WhatsApp
BISTRO57

करीबी दोस्त शिवानंद तिवारी के घर पहुंचे लालू यादव, इमोशनल होकर बढ़ाया ढाढ़स

Lalu Yadav reached the house of close friend Shivanand Tiwar

राजद के वरिष्ठ नेता और करीबी दोस्त शिवानंद तिवारी के घर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंच गए हैं. दरअसल, कल देर रात शिवानंद तिवारी की पत्नी बिमला तिवारी का निधन हो गया. जिसके बाद लालू यादव ने कल रात ही दुःख व्यक्त किया था. वहीं, आज लालू यादव सुबह-सुबह अपने करीबी दोस्त के घर पहुंच गए. इस दौरान लालू यादव भावुक दिखे. इसके साथ ही इमोशनल होकर उन्होंने शिवानंद तिवारी का ढाढ़स बढ़ाया. पुराने साथी के घर पहुंचकर उन्होंने बिमला तिवारी को श्रद्धांजलि दी. 

बता दें कि, शिवानंद तिवारी की पत्नी बिमला तिवारी की तबियत 15 मई से ही खराब थी. जिसके कारण वह पटना के पारस अस्पताल में भर्ती थी. जहां उनका इलाज चल रहा था. लेकिन, कल उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं, बिमला तिवारी के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर बात करके शिवानंद तिवारी को सांत्वना दिया. इसके साथ ही कहा कि, स्व. बिमला देवी एक धर्मपरायण महिला थीं. दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. 

वहीं, राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि, मेरी जीवन संगिनी विमला ने मेरा साथ छोड़ दिया. करीब 11 साल पहले ही विमला का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. 15 मई को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज विमला टीआई का अंतिम संस्कार होगा. बिमला तिवारी के निधन पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, सांसद मीसा भारती समेत कई बड़े नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp