Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बागेश्वर बाबा की हनुमंत कथा का आज आखिरी दिन, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड

last day of katha bageshwar baba

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना में नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा का आज आखिरी दिन है. आज आखिरी दीन आयोजन स्थल पर लाखों लोगों की भीड़ उमड़ने का अनुमान है. बागेश्वर बाबा होटल पनाश में दो सौ लोगों को गुरु दीक्षा देंगे. इसके लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करवा लिए गए हैं. इसके बाद शाम में तरेत पाली मठ में हनुमंत कथा का वाचन करेंगे. आखिरी दिन भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है. इस दौरान बीजेपी के कुछ नेताओं के भी कार्यक्रम में उपस्थित रहने की संभावना है. 

हनुमंत कथा के आखिरी दिन बागेश्वर बाबा के दरबार में विभूति यानी भभूत का वितरण किया जाएगा. इसके अलावा पिछले चार दिनों के भीतर श्रद्धालुओं ने जो प्रसाद बाबा को चढ़ाया है, उसे भी लोगों के बीच बांटा जाएगा. आखिरी दिन भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. 

बागेश्वर बाबा का पटना प्रवास बिहार के सियासी महकमे में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. महागठबंधन और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग देखी गई. धीरेंद्र शास्त्री ने मंगलवार को कथा वाचन के दौरान मंच से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी कह दी. इससे राजनीतिक पारा और गर्मा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब इस मुद्दे पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद है, ऐसा संभव ही नहीं है. फिर शाम में बाबा बागेश्वर के पोस्टर पर कुछ लोगों ने कालिख पोत दी और उसपर 420 भी लिखा. अब इसपर बीजेपी इस पर हमलावर हो गई है. इधर होटल पनाश से लेकर नौबतपुर तक भक्तों का हुजूम लगा हुआ है. आज आखिरी दिन भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूटने के आसार हैं.  

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp