Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पुल की तरह 2024-25 में CM का भी ऐसे ही धड़ाम होना निश्चित : कुशवाहा

Like the bridge, in 2024-25, the CM will also have the same

खगड़िया-अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच निर्माणाधीन अगवानी पुल कल भरभरा कर गंगा नदी में गिर गया. जिसके बाद से बिहार की सियासत में घमासान मच गया है. दरअसल, बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ताबड़तोड़ हमले बोले जा रहे हैं. इसके साथ ही भ्रष्टाचार का पुल गिरने की बात कही जा रही है. इसक बीच अब आरएलजेडी के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को घेर लिया है. इसके साथ ही 2024-25 में पुल की तरह सरकार गिरने की बात कह रहे हैं.    

दरअसल, उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्विटर के जरिये सीएम नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि, "23 फरवरी 2014 को आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कर कमलों से शिलान्यास किया गया 1710 करोड़ रूपए की योजना वाले इस निर्माणाधीन पुल का दूसरी बार धड़ाम से गिरना घोर अनियमितता और भ्रष्टाचार की बानगी एवं जदयू-राजद गठबंधन/विलय का परिणाम है. 2024 - 25 में बिहार से इनका सफ़ाया भी ठीक ऐसे ही धड़ाम से होना निश्चित है।"

इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने सवाल भी किया है कि, "आखिर बिहार के लोग कब तक इनको झेलते रहेंगे ?" बता दें कि, 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1710 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया था. लेकिन, निर्माण के दौरान ही यह पुल गंगा नदी में देखते ही देखते गिर पड़ा. इस हादसे में 2 लोगों के लापता होने की भी खबर है. उधर बीजेपी की तरफ से सीएम नीतीश कुमार पर जबरदस्त तंज कसे जा रहे हैं.  

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp