Join Us On WhatsApp
BISTRO57

'भूल भुलैया 3' में माधुरी-विद्या की केमिस्ट्री मचायेगी धमाल, दिलचस्प क्लिप किए गए जारी

Madhuri-Vidya's chemistry will create a stir in 'Bhool Bhula

अनीस बज्मी की हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में इस हॉरर कॉमेडी का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं फिल्म मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को बढाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार 'भूल भुलैया 3'  के अपडेट शेयर क रहे हैं. इस बीच विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित के साथ धमाकेदार मुकाबले की एक रोमांचक क्लिप जारी की है.

 'भूल भुलैया 3' के मेकर्स ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कई टीजर और ट्रेलर जारी करने के बाद शुक्रवार को टी-सीरीज ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया टीजर जारी किया है, जिस पर कैप्शन में लिखा गया है, " बस दो हफ्ते, रूह बाबा और मंजुलिका के बीच फाइनल टकराव देखने के लिए तैयार हो जाइए!" 

इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था  जिस पर लिखा था, ‘इस दिवाली, रूह बाबा बनाम मंजुलिका देखने के लिए तैयार हो जाइए! ‘भूल भुलैया-3’ का ट्रेलर आउट.‘वीडियो की शुरुआत कार्तिक आर्यन की कमेंट्री से होती है, जिसमें वो कहते हैं कि केवल मूर्ख ही भूतों से डरते हैं. उसी समय माधुरी दीक्षित मंजुलिका के रूप में चिल्लाती सामने आती हैं और कहती हैं ‘आप तो डर गए’ इसके बाद कार्तिक का किरदार रूह बाबा विद्या से कहता है ‘मंजू, मैं तुम्हारे लिए आ रहा हूं.’

इस बीच कार्तिक और विद्या पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पर फिल्म का प्रमोशन करते नजर आएंगे. ये एपिसोड आज (शुक्रवार) टेलीकास्ट होगा. एपिसोड के कई प्रोमो पहले ही जारी किए जा चुके हैं, जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड हैं और बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि, फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp