Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मलायका के पोस्ट ने मचाई हलचल, अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद आया रिएक्शन

Malaika's post created a stir, reaction came after her break

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी को लेकर पिछले दिनों से सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल हो रही है. दरअसल, दोनों के ब्रेकअप को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थी. हालांकि, दोनों में से किसी ने ऑफिशियली ब्रेकअप के बारे में बात नहीं की है. अर्जुन कपूर के बर्थडे पर भी मलाइका ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश नहीं किया था. रिपोर्ट्स की माने तो मलाइका और अर्जुन का ब्रेकअप कई महीनों पहले हो चुका है और उन्होंने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि किस तरह से लोगों को नोटिस करना चाहिए.

बता दें कि, मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे हैं लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. कई महीनों से दोनों को अलग ही देखा जा रहा है. दोनों साथ में एक बार भी नजर नहीं आए हैं. इस बीच मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कोट शेयर किया. जिसमें लिखा है- 'हमेशा उन लोगों पर ध्यान दीजिए जो आपकी खुशी में खुश हों और दुख में दुखी हों. ऐसे लोग आपके दिल में एक खास जगह डिसर्व करते हैं.' मलाइका ने इस पोस्ट में किसी को मेंशन नहीं किया है. ये पोस्ट उन्होंने तब शेयर किया है जब उनके और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं.

पिछले दिनों की गतिविधियों पर नजर डालें तो, अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में भी मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आईं थीं. अर्जुन के मिडनाइट बर्थडे बैश में उनके सभी दोस्त पहुंचे थे लेकिन मलाइका नहीं थीं. न ही उन्होंने अर्जुन को सोशल मीडिया पर विश किया था. अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप की खबरें तब ज्यादा सामने आईं जब एक इवेंट में दोनों पहुंचे थे और दोनों ने एक दूसरे को इग्नोर कर दिया था. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर कुछ सालों पहले अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. जिसके बाद से दोनों सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते थे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp