Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मंगल पाण्डेय का तेजस्वी पर हमला

Mangal pandey ka tejasvi pr hamla

तेजस्वी यादव के द्वारा राज्यो में पुल के गिरने और उसके ऊपर दिए जा रहे बयानों पर मंगल पांडे मंत्री बिहार ने कहा कि उन्हें सारे पुलों का इतिहास बढ़िया से मालूम करना चाहिए उनका निर्माण कब का था जब कांग्रेस का और राजद का राज था उसी समय के यह पल थे हालांकि सभी के सभी के भी पुल अभी गिर रहा है यह इंजीनियरिंग की तरफ से देखने का समझने का विषय यह राजनीति करने का विषय नहीं है और कहीं पर बैठकर मोबाइल पर पॉलिटिक्स करना यह उचित नहीं है और उनको  उस वक्त को देखना चाहिए जिस वक्त  निर्माण हुआ था क्यों ऐसा निर्माण हुआ कि इतने साल में पुल की स्थिति हो गई ।वही जल संसाधन विभाग के द्वारा पुलों के गिरने और उससे संबंधित संवेदको से पैसा लेने के मामले पर मंगल पांडे ने कहा कि विभाग के जो अधिकारी है सभी विषयों की समीक्षा करेंगे और समीक्षा के बाद जो सही निर्णय और सत्य निर्णय होगा वह सरकार के द्वारा किया जाएगा । विपक्ष की शक्ति इस बार बढ़ी है और सदन में हंगामा हुआ इस मामले पर मंगल पांडे ने कहा कि यह बौखलाहट है इस बार जब लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है विपक्ष अपना आपा खो चुका है वह बौखला चुके हैं उनको लगता नहीं था कि चुनाव से पहले ऐसा हो पाएगा आज से 60 साल पहले इस तरह की घटना हुई थी जब तीसरी बार कोई प्रधानमंत्री या सरकार सत्ता में आए थे अब उनको लग रहा है कि आगे के कई दशकों हमारे सत्ता में आने के रास्ते बंद हो जाएंगे इसीलिए उन लोगों ने संसद में कहा कि एक तिहाई समय उनका पूरा मतलब दो तिहाई बचा हुआ है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp