Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नीरज चोपड़ा को मनु भाकर ने दी शुभकामनाएं, सीजन खत्म होने पर किया पोस्ट, फैंस एक्साइटेड

Manu Bhaker wished Neeraj Chopra, posted after the season en

नीरज चोपड़ा इन दिनों डायमंड लीग में अपने परफॉर्मेंस को लेकर छाए हुए हैं. नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के साथ 2024 का सीजन समाप्त किया. जिसके बाद उनके पास बधाइयों का तांता लग गया है. सीजन की बात करें तो, डायमंड लीग के फाइनल में नीरज चोपड़ा 87.86 मीटर थ्रो के साथ दूसरे पायदान पर रहे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.86 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में जीत हासिल की. 

इधर, सीजन खत्म होने के बाद नीरज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर भारत की शूटिंग क्वीन मनु भाकर ने उन्हें सीजन समाप्त होने की बधाई दी. लेकिन दूसरी ओर मनु भाकर के बधाई देते ही फैंस ने दोनों की शादी को लेकर सवाल दागने शुरू कर दिए. नीरज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर 2024 को लेकर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया उन्हें अभ्यास के दौरान हाथ में फैक्चर हो गया था. इसके अलावा उन्होंने सीजन खत्म होने को लेकर कुछ बातें लिखीं. 

नीरज चोपड़ा ने लिखा था कि, "जैसे ही 2024 सीजन समाप्त होता है, मैं उन सभी चीजों पर नजर डालता हूं जो मैंने साल के दौरान सीखी हैं - सुधार, असफलताएं, मानसिकता और बहुत कुछ के बारे में." वहीं, नीरज की इस पोस्ट पर मनु भाकर ने बधाई देते हुए लिखा कि, "2024 में शानदार सीजन के लिए बधाई नीरज चोपड़ा. आपके लिए जल्दी ठीक होने और आने वाले सालों में और सफलता की कामना करती हूं."

मनु भाकर की पोस्ट पर फैंस अपने-अपने अतरंगी सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने तो पूछ लिया कि शादी कब ? इसके अलावा एक यूजर ने लिखा कि, "आय-हाय. बेस्ट विश ! बाकी एक यूजर ने लिखा, "वैसे आप दोनों की जोड़ी अच्छी लगेगी." इसी तरह से तमाम यूजर्स ने मनु भाकर की पोस्ट पर रिएक्शन दिए. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब फैंस नीरज और मनु भाकर की शादी को लेकर बात कर रहे हैं. ओलंपिक के बाद भी दोनों की शादी की खबरों को खूब हवा मिली थी. खैर, फिलहाल तो वे डायमंड लीग को लेकर हर तरफ से शुभकामनाएं बटोर रहे हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp